Life Gyan in Whatsapp लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Life Gyan in Whatsapp लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

Life Gyan in Whatsapp


  • जिंदगी में समय-समय पर Calculated Risk लेने चाहिए. क्योंकि जो लोग हमेशा Risk लेने से बचने की कोशिश करते रहते हैं, वे लोग जीवन में अक्सर पिछड़ जाते हैं.
  • पीछे छूटे हुए रिश्तों को वर्तमान से जोड़ने का मतलब होता है, Past के चक्कर में Present को बर्बाद कर देना.
  • हमें अपने जीवन से जुड़े अहम फैसले खुद लेने चाहिए, ताकि बाद में हमें अफ़सोस हो.
  • किसी की निंदा मत कीजिए, किसी और की पत्नी से प्रेम सम्बन्ध मत बनाइए, और हीं किसी और की सम्पत्ति / धन पर लालच भरी नजरें गड़ाइए.
  • किसी भी व्यक्ति के पतन के मुख्यतः 3 कारण होते हैं :1. दूसरों की निंदा करना
    2.
    दूसरे की पत्नी को पाने की चाह रखना
    3.
    दूसरे के धन / सम्पत्ति को पाने की चाह रखना.
  • हमें हार को स्वीकार करना सीखना चाहिए. क्योंकि हर किसी के बीते हुए कल में कई ऐसे पल होते हैं, जब हम हालात के हाथों मजबूर होकर वह नहीं कर पाते हैंजो हम करना चाहते हैं.
  • बीता हुआ कल अगर वर्तमान पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगे, तो बीते हुए कल को जहर समझकर त्याग देना चाहिए.
  • कुछ रिश्ते बस नाम के होते हैं, और कुछ रिश्तों का कोई नाम नहीं होता हैलेकिन वे रिश्ते सबसे बढ़कर हो जाते हैं.
  • जब आप सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुँच जाते हैं, तो आपका Competition सिर्फ खुद से होता है.
  • वे लोग जीवन में हमेशा खुश रहते हैं, जो मर्यादाओं का पालन करते हैं. मर्यादाओं को तोड़ने का मतलब होता है, मसीबत को खुद निमन्त्रण देना.
  • अगर आप में कोई हुनर नहीं है, तो आपको जिंदगी में कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए अगर आप अपने भविष्य अच्छा बनाना चाहते हैं, तो खुद को हुनरमंद बनाइए. खुद को किसी काम का विशेषज्ञ बनाइए.
  • जो व्यक्ति हमेशा अच्छी बातें करता है लेकिन कुछ भी अच्छा नहीं करता है. उस व्यक्ति की अच्छी बातें महत्वहीन होती है.
  • गलतफहमी को दूर करने से हम सामने वाले व्यक्ति से दूर होते चले जाते हैं और उसके प्रति नई-नई गलतफहमियाँ पालते जाते हैं. इसलिए अच्छा यही होता है कि गलतफहमी को जल्दी हीं दूर कर लिया जाए.
  • गलत रास्ते से सफलता पाई जा सकती है, लेकिन वह सफलता ज्यादा देर नहीं टिकती है.
  • हालात के साथ लोग भी बदलते रहते हैं, इसलिए हमें बदलाव को स्वीकार करने की आदत डालनी चाहिए.
  • मेहनती व्यक्ति का साथ तो किस्मत को देना हीं पड़ता है, चाहे वह चाहे या नहीं.
  • नया रास्ता बनाना मुश्किल होता है, लेकिन उस रास्ते पर चलना आसान होता है.
  • बुजुर्गों का सम्मान कीजिए और उनका ख्याल रखिये क्योंकि एक दिन आप भी बूढ़े होंगे……. तब आपको भी किसी किसी के सहारे की जरूरत होगी.
  • अगर आपसे छोटे लोग आपको बुजुर्गों की सेवा करते देखेंगे, तभी उनमें यह भावना आएगी कि अपने से बड़ों की सेवा करनी चाहिए.
  • संस्कार का मतलब होता है, अच्छी आदतें, छोटी-छोटी अच्छी आदतें हीं हमें संस्कारवान बनाती है.
  • जिंदगी में हमें हर दिन नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.






Please पोस्ट करें



 



https://gazabpostinhindi.blogspot.in/