शनिवार, 24 फ़रवरी 2018

Whatsapp par Dieting




🔆🔅🔆🔅🔆🔅🔆🔅🔆🔅
चाय-काफी में दस प्रकार के जहर
1.   टेनिन नाम का जहर 18 % होता है, जो पेट में छाले तथा पैदा करता है।
2.  थिन नामक जहर 3 % होता है, जिससे खुश्की चढ़ती है तथा यह फेफड़ों और सिर में भारीपन पैदा करता है।
3.  कैफीन नामक जहर 2.75 % होता है, जो शरीर में एसिड बनाता है तथा किडनी को कमजोर करता है।
4.  वॉलाटाइल नामक जहर आँतों के ऊपर हानिकारक प्रभाव डालता है।
5.   कार्बोनिक अम्ल से एसिडिटी होती है।
6.  पैमिन से पाचनशक्ति कमजोर होती है।
7.  एरोमोलीक आँतड़ियों के ऊपर हानिकारक प्रभाव डालता है।
8.  साइनोजन अनिद्रा तथा लकवा जैसी भयंकर बीमारियाँ पैदा करती है।
9.  ऑक्सेलिक अम्ल शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक है।
10.  स्टिनॉयल रक्तविहार तथा नपुंसकता पैदा करता है।
इसलिए चाय अथवा कॉफी कभी नहीं पीनी चाहिए और अगर पीनी ही पड़े तो आयुर्वैदिक चाय पीनी चाहिए।

 नोट - भुखे पेंट चाय कभी नही पीए

🔆🔅🔆🔅🔆🔅🔆🔅🔆🔅
🐎 वेग रोकने से होने वाले रोग🐒

भूख रोकने से होने वाले रोगः
अंगभंगारूचिग्लानिकार्श्यशूलभ्रमाः क्षुधः।
भूख रोकने से, भूख लगने पर भी न खाने से शरीर टूटता है, अरुचि, ग्लानि और दुर्बलता आती है। इसके अलावा पेट में शूल-दर्द होता है और सिर में चक्कर आते हैं।
पेट में जब दर्द हो तब यह जानने की कोशिश करनी चाहिए कि यह दर्द अजीर्ण के कारण तो नहीं है? यह दर्द अजीर्ण के कारण हो और उसे भूख के कारण होने वाला दर्द मानकर अधिक भोजन करने पर परिस्थिति बिगड़ जाती है।
प्यास रोकने से होने वाले रोगः
शोषांगसादबाधिर्यसम्मोहभ्रमह्रदगदाः।
तृष्णाया निग्रहात्तत्र.....
प्यास रोकने से मुखशोष (मुँह का सूखना), शरीर में शिथिलता, अंगों में कार्य करने की अशक्ति महसूस होना बहरापन, मोह, भ्रम, चक्कर आना, आँखों में अन्धापन आना आदि रोग हो सकते हैं। शरीर में धातुओं की कमी होने से हृदय में भी विकृति हो सकती है।
खाँसी रोकने से होने वाले रोगः
कासस्य रोधात्तद् वृद्धिः श्वासारूचिहृदामयाः।
शोषो हिध्मा च.....
खाँसी को रोकने से खाँसी की वृद्धि होती है। दमा, अरूचि, हृदय के रोग, क्षय, हिचकी जैसे श्वासनलिका के एवं फेफड़ों के रोग हो सकते हैं।
 थकान के कारण फूली हुई साँस को रोकने से होने वाले रोगः
गुल्महद्रोगसम्मोहाः श्रमश्वासाद्धिधारितात्।
चलने से, दौड़ने से, व्यायाम करने से फूली हुई साँस को रोकने से गोला, आँतों एवं हृदय के रोग, बेचैनी आदि होते हैं।

छींक रोकने से होने वाले रोगः
शिरोर्तिन्द्रियदौर्बल्यमन्यास्तम्भार्दितं क्षुतेः।
छींक को रोकने से सिरदर्द होता है, इन्द्रियाँ दुर्बल बनती हैं व गरदन अकड़ जाती है। आर्दित नामक वायुरोग माने मुँह का पक्षाघात, लकवा (Facial Paralysis) होने की संभावना रहती है।
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

Please पोस्ट करें



 



https://gazabpostinhindi.blogspot.in/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please Do not Enter Any Spam Link in the Comment Box.
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई स्पैम लिंक न डालें।